इंटरनेट क्या है | What Is Internet in Hindi 2023

 इंटरनेट का उपयोग, इंटरनेट का महत्व, history of internet in hindi और internet ki khoj kisne kiya इन सब की पूरी जानकारी मैं आपको इस hindi blog में बहुत ही सरल व सहज भाषा में बताऊंगा।

आज जहाँ इन्टरनेट व्यापार से लेकर बैंकिंग, एजुकेशन, कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है, वहीँ बिना इन्टरनेट के जीवन की कल्पना करना तो आज के युग में बहुत ही कठिन हो गया है. इन्टरनेट ने जहाँ आज हमारी बहुत सी समस्याओं का हल दिया है वहीँ हमारे लिए बहुत सी नयी समस्याओं को जन्म भी दिया है.

इंटरनेट क्या है / What is internet in hindi

इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है. दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं. इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है.

Internet से कई तरह के Device जैसे; Computer, Server, Smartphone, Smartwatch, Gaming Console, Smart TV इत्यादि जुड़े होते हैं। ये सभी Device Telephone Line, Optical Fibre Cable आदि के जैसे Wired Connection के अलावा Wireless माध्यम से जुड़ते हैं। Internet से जुड़े ये Device आपस में संचार या Data का आदान-प्रदान दुनिया के किसी भी कोने से कर सकते हैं। जैसे; आप WhatsApp और Facebook से कर पाते हैं। क्योंकि आप भी Internet से जुड़े होते हैं। सामान्यतः Internet से लाखो या करोड़ो Computer और अन्य Electronic Device जुड़े हुए हैं।

सरल शब्दो में कहें तो बहुत सारे Computer और Networks का आपस में जुड़ना Internet कहलाता है। जब बहुत सारे Computer और Networks जुड़ जाता है। तब Internet स्थापित होता है। Internet से जुड़े प्रत्येक Computer का अपना एक पहचान होता है। जिसके द्वारा उस Computer को Internet में पहचाना जाता है। इस पहचान को IP Address कहते हैं। यह एक प्रकार से Computer का Address ही होता है। लेकिन पहचान का कार्य भी करता है। IP Address गणितीय संख्याओं का Set होता है। जो कुछ 127.103.185.222 की तरह दिखता है। Computer को DNS के द्वारा नाम दिया जाता है। जिसे Domain Name कहते हैं। यह डोमेन नाम Computer के IP Address को ही Represent करता है।

इंटरनेट काम कैसे करता है? (How does internet work in Hindi)

अब आपको पता चल गया की इंटरनेट क्या है, आइये अब जानते है यह काम कैसे करता है- मान लीजिए आप कही से भी अपने फैमिली या अपने दोस्त को Message भेजते है और वह कुछ ही सेकंड में उस Message को पढ़ कर आपको तुरंत रिप्लाई करता है ये पूरा काम कुछ ही सेकंड में होता है पर सोचने वाली बात है की ये कैसे इतनी जल्दी होता है-

सबसे पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी Server से जुड़ना होता है, Server एक ऐसे सिस्टम को कहते है जो क्लाइंट या यूजर के द्वारा आने वाली रिक्वेस्ट को स्वीकार करके उसके द्वारा मांगी गयी जानकारी को उपलब्ध कराता हैं. जो कंपनियां इन्टरनेट की सर्विस उपलब्ध कराती है उसे ISP (Internet Service Provider) कहते है. Internet चलाने के लिए आपको किसी कंपनी से ISP कनेक्शन लेना होता है, और उस ISP कनेक्शन लिए आपको आवश्यक पैसे देना पड़ता है.

Internet के काम को जानने के लिए पहले इसको तीन हिस्सो में बाट के देखते है, पहला हिस्सा है Server जहा पर सारी जानकारी मौजूद होती है, दूसरा हिस्सा Internet Service Provider (ISP) होता है, जो Server से हमे Information भेजता है और तीसरा हिस्सा होता है आपके मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र जिससे आप Information सर्च करते हैं.

जब आप ब्राउज़र में कोई Information (जैसे image या video) सर्च करते है तो ये Request पहले हमारे ISP के पास जाती है इसके बाद ISP, Server पर search करता है, फिर Server उस Information को ISP को भेजता है और ISP उस information को हमे भेजता है. यह प्रक्रिया काफी तेजी होती है जिससे हमें कुछ ही Second बाद Information हमारी कंप्यूटर या मोबाइल Screen पर दिख जाता हैं.

Google Web Stories Kya Hai? कैसे बनाये?

इंटरनेट का इतिहास (History of the internet in hindi)

‘इंटरनेट’ शब्द का उपयोग 1974 में पहली बार पूरे विश्व मे फैला हुआ एक निर्देश TCP/IP नेटवर्क का वर्णन करने के लिए किया गया था. इसका प्रयोग शीत युद्ध के समय सबसे पहले अमेरिकी सेना के लिए किया गया था. सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में Advanced Research Project agency (ARPA) नाम का नेटवर्क लांच किया गया, जो कुछ Computers को जोड़ कर बनाया गया था जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओं को भेजने के प्रयोग में किया गया. सन 1982 में इस नेटवर्क के लिए सामान्य नियम बनाये गए जिन्हे प्रोटोकॉल (Protocol) कहा गया. इस प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) के नाम से जाना गया. अब वर्तमान में इन्टरनेट के माध्यम से लाखो या करोंड़ों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हैं.

भारत में Internet की शुरुआत

भारत में पहली बार 15 अगस्त 1995 में VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) के द्वारा Internet Service की सार्वजनिक रूप से शुरुआत हुई थी, इससे पहले Educational Research Network (ERNET) नाम के संस्था ने भारत में शिक्षा और अनुसंधान के उद्देश्य से 1986 में Internet का शुरुआत किया था. भारत में पहली Email Website बनाया गया था, जिसका नाम Rediffmail रखा गया था.

इंटरनेट कितने प्रकार के होते है ?

इंटरनेट एक Public Network है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनेट के कितने प्रकार है ? तो चलिए इसके बारे में जान लेते है –

Instagram Account Private कैसे करें

  1. Intranet

Intranet भी इंटरनेट की तरह की एक नेटवर्क होता है जो कि Private होता है –

जिसका उपयोग Companies अपने Office के Computers को Secure तरीके से Connect करने के लिए करती है जिसको बिना User Name और Password के इस्तेमाल नही किया जा सकता है।

इसमे भी TCP और IP Technology का उपयोग करके डेटा को Private तौर पर शेयर किया जाता है और

यह एक Computers का जाल होता है जो कि Private Network के रूप में मौजूद होता है और इसको कोई भी बाहरी व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकता।

Intranet का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कंपनी के Computing Resources को केवल अपने Employees के साथ शेयर करना होता है। Intranet की मदद से उनके कंप्यूटर नेटवर्क Secure हो जाते है ।

  1. Extranet

Public Internet से Intranet में जाने की प्रक्रिया को Extranet कहते है।

यह भी एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क ही है जो कि पब्लिक इंटरनेट की मदद से एक ब्रांच को दूसरे ब्रांच से Connect होता है और डेटा को आपस मे शेयर करने की भी अनुमति देता है।

इसको इस्तेमाल करने के लिए भी User Id और Password की जरूरत पड़ती है तथा इसकी Security पूरी तरह से Internet Firewall और Internet पर निर्भर करती है।

इंटरनेट के लाभ/उपयोगिता 

  1. शिक्षा के क्षेत्र में

अगर हम इंटरनेट का महत्व शिक्षा के क्षेत्र में देखे तो आज बहुत बढ़ गया है। आज Schools Online Classes शुरू करने लगी है और बच्चे भी Online पढ़ाई करने लगे हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि बच्चे कभी भी पढ़ सकते है और इसके द्वारा उनको समझ भी जल्दी आता है क्योंकि –

आज के समय मे Graphic के द्वारा किसी भी चीज़ को आसानी से समझया जा सकता है जो कि एक Normal किताब पर छापे हुए चित्र से मुमकिन नही है।

  1. बैंकिंग के क्षेत्र में

आज के समय मे आप देखते होंगे कि Online Transactions को कितना महत्व दिया जा रहा है। आज सभी प्रकार की बड़ी Banking Related Transactions Online ही होती है।

क्योंकि Online Transactions में उन पर नज़र रखना आसान होता है और यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी हो जाए तो

उसे पकड़ना भी आसान हो जाता है। यहाँ तक कि Government  भी सभी को Online Transactions करने की ही सलाह देती है ताकि

यदि आपका पैसा कभी गलती से किसी दूसरे के पास चला जाए तो आप उसको वापिस पा सके, Government ने छोटे और Secure Transactions के लिए UPI जैसे Platform को भी Launch किया है

जहाँ आप किसी भी दुकान से सामान खरीद कर वहां UPI के द्वारा Direct अपने बैंक से Payment कर सके जिससे कि आपको हमेशा आधिक Cash लेकर Market में चलना नही पड़ेगा। UPI ID के बारे में पूरी जानकरी को पढ़ने और समझने के लिए आप यह Post पढ़ें – UPI ID क्या होता है ?

  1. नौकरी के क्षेत्र में

आज आप नौकरी को भी Online Search कर सकते है यदि आप किसी Private या सरकारी क्षेत्र में काम करना चाहते है तो

आपको उनके पास जाकर पूछने की जरूरत नही है बल्कि आप Online Job Requiting Websites की मदद से Online Job Search कर सकते है।

यहाँ तक कि अब तो Government ने भी अपनी Area में Jobs से Relatable Websites बना दी है जहाँ

Genuine Companies एक समय अंतराल के बाद Job के लिए Seminar लगाती है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति आ सकता है लेकिन उससे पहले आपको Regarding Website पर Apply करना पड़ता है।

  1. ग्रामीण क्षेत्रो में

ग्रामीण क्षेत्रो को भी दुनिया के साथ जोड़ने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आज के समय मे गांव में भी लोग जागरूक हो रहे है और Online Payment माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे है।

यहाँ तक कि नई चीज़ों को सीखने के लिए भी Internet की मदद ले रहे है जैसे कि

सिलाई के काम को सीखने के लिए YouTube जैसे Video Streaming Platform का उपयोग कर रहे है और Ecommerce Website के द्वारा भी अपने सामान को Internet की मदद से Sell कर रहे है।

  1. सरकारी नौकरी क्षेत्र में

अगर आप सरकारी नौकरी चाहते है तो भी आपको कही जाने की जरूरत नही है।

आप Online ही Internet की मदद से सरकारी Jobs के लिए Apply कर सकते है।

  1. Tour और Travelling के क्षेत्र में

अगर आप Tour और Travelling के क्षेत्र में भी देखे तो, आज सभी लोग Online ही बुकिंग करना पसंद करते है क्योंकि

किसी भी व्यक्ति को Counter पर जाकर लाइन में खड़ा होना पसन्द नही है।

वही Online Platform की मदद से आप Buses, Book कर सकते है, Train की Ticket Book कर सकते है और तो और

आप Flight Tickets भी Online Internet के माध्यम से घर बैठे Book कर सकते है।

Internet से Booking करने में आपको पैसे की भी बचत होती है क्योंकि कई बार वहां आपको Discount Coupons भी मिल जाते है और

समय की भी बजत होती है। इसके साथ साथ आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ती है।

आप Internet के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की Ticket को कही भी बैठकर बुक कर सकते है लेकिन

आप यह Offline माध्यम से नही कर सकते है। Offline में आपको खुद Physically जाकर booking करवानी पड़ती है जिसमे भी आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है।

Paytm (पेटीएम) क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी

  1. बिज़नेस के क्षेत्र में

आज के समय मे बहुत से Business Internet के माध्यम से फल फूल रहे है क्योंकि उनका अधिकतर काम Internet के द्वारा ही जल्दी और आसानी से हो जाता है।

आज कई Business Ideas in Hindi ऐसे भी है जो कि केवल Internet पर Depend है जैसे कि

Ecommerce Business या फिर किसी प्रकार की Online Service देना, या फिर Blogging जैसा Business हो गया, यहाँ तक कि अब तो Share Market भी Online Platform पर काफी हद तक Shift हो चुका है।

यहाँ भी Traders Online Software’s और Platform की मदद से Trading कर रहे है जिससे कि उनको भी अपना काम करनेे में काफी आसानी हो गयी है।

  1. राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में

Internet का इस्तेमाल केवल banking या फिर business में ही नही बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा में भी किया जा रहा है।

आज के समय मे सभी प्रकार की चीज़ें Internet के माध्यम से ही कंट्रोल की जाती है।

जैसे कि अगर आप Satellite को देखे तो उनको कंट्रोल करने के लिए भी Internet की ही मदद ली जाती है।

जहाँ Wireless तरीके से Data को भेजा जाता है।

सुरक्षा में आज के समय मे Communication बहुत जरूरी है और वो भी Secrete तरीके से ताकि किसी को भी भेजे गए Message का पता न लग सके।

इसी लिए सभी देशों ने अपने देश की सुरक्षा के लिए खुद का Internet Network बना रखा है।

ताकि कोई भी व्यक्ति उसमे आसानी से न घुस सके क्योंकि

वहां देश की Security से Related Documents को रखा जाता है और उन Web Servers की सुरक्षा भी बहुत अलग तरीके से की जाती है। जो कि Internet पर ही Depend रहता है।

  1. Communication के क्षेत्र में

Internet ने Communication को बिल्कुल ही बदल कर रख दिया है।

पहले के समय में देखा जाए तो Commutation का रास्ता केवल लैटर हुआ करता था। जो कि एक पक्ष से दूसरे पक्ष तक पहुचने में काफी समय लग जाया करता था।

और यदि कोई जरूरी खबर हो तो वह भी सही समय पर नही पहुँच पाता था लेकिन

जब से Communication Internet की मदद से होने लगे है। तब से ही किसी भी तरह की File या Voice को तुरंत आप अपने Phone या Laptop के द्वारा Internet की मदद से भेज सकते है।

आज हम किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए सबसे पहले Internet की ही मदद लेते है।

जैसे कि WhatsApp या फिर Email, Video Call या फिर Voice Call, के द्वारा। यह केवल Internet के कारण ही संभव हो पाया है।

इंटरनेट के नुकसान (Disadvantage of Internet in Hindi)

क्या आप जानते हैं कि Internet के नुकसान क्या है। चूंकि Internet के फायदे या बोले कि Internet के लाभ तो बहुत है। किंतु इसके कुछ नुकसान भी है। जिसकी जानकारी यहाँ हमने बताया है। अगर आपको Internet से होने वाले हानि की जानकारी नहीं है। तब इसे जरूर पढ़ें।

  1. समय की बर्बादी

इंटरनेट से बहुत सारे अच्छे कार्य किए जा सकते हैं। जैसे; Online Education, Online Shopping, Online Payment, Online Money Making, Online Business इत्यादि। लेकिन आजकल इंटरनेट का दुरुपयोग भी बहुत ज्यादा हो रहा है और इससे सबसे ज्यादा हमारे समय की बर्बादी होती है। आजकल बच्चे से लेकर बड़े सभी PubG में अपना बहुत सारा समय बर्बाद करते हैं। इंटरनेट पर सिर्फ PubG ही नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसी सामग्री उपलब्ध है। जिसके कारण लोग अपना सबसे कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं।

  1. हैकिंग

इंटरनेट ने हमें बहुत सारी सुविधाएं दी है। जैसे; Online Banking, Online Payment, Online Bill Payment, Online Business इत्यादि। लेकिन यह सभी सुविधाओं को उपयोग करने में हैकिंग का डर होता है। हैकिंग के जरिए लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं। जिसमें पैसा और गोपनीय जानकारी चोरी किया जाता है।

  1. फिरौती

आजकल ऑनलाइन फिरौती भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसमें लोगों के व्यकिगत या गोपनीय जानकारी चोरी कर के या फिर उसके सिस्टम को करप्ट कर के फिरौती मांगा जाता है।

  1. धोखाधड़ी

आजकल इंटरनेट से धोखाधड़ी आम हो गया है। आए दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी सुनने को मिलता है। जिसमें लोगों को ऑनलाइन आमतौर से फेसबुक, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर धोखा दिया जाता है।

  1. इंटरनेट की लत

आजकल के बच्चो में इंटरनेट को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। वे पूरे दिन को इंटरनेट चलाते हुए गुजार सकते हैं। ऐसे बच्चो को बिना इंटरनेट के मन नहीं लगता है। इसे ही लत कहते हैं। यानी इंटरनेट का लत। इंटरनेट का लत सिर्फ बच्चो को नहीं बल्कि बड़े और बुढ़े में भी देखने को मिल रहा है। जो कि बहुत गलत है। इंटरनेट का लत एक नशा जैसा होता है। जो कि बाकी के लत जैसा होता है।

  1. गलत प्रचार

इंटरनेट के जरिए गलत प्रचार भी किया जा सकता है और आए दिन सोशल मीडिया पर फैल रहे गलत प्रचार सुनने को मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंटरनेट पर पूरे दुनिया के बहुत सारे लोग हमेशा Active रहते हैं।

  1. जासूसी

इंटरनेट से जासूसी करना भी पहले से आसान हो गया है। जहाँ पहले किसी की जासूसी करने के लिए किसी एक जासूस को हमेशा उस व्यक्ति के पास छुप कर रहना होता था। वहीं आज कुछ तकनीक का उपयोग कर के घर बैठे जासूसी कर सकते हैं। जो कि इंटरनेट के कारण संभव हुआ है।

  1. स्वास्थ्य प्रभाव

इंटरनेट का स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। बहुत ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने से आँखों में कमजोरी, वजन बढ़ना, तनाव महसूस होना, आलसी और शरीर दर्द जैसी समस्या होती है।

  1. अश्लीलता

इंटरनेट पर अच्छी सामग्री के साथ-साथ खराब सामग्री भी उपलब्ध है। जिससे बच्चो पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इंटरनेट पर खराब सामग्री में हिंसक और अर्धनग्न या नग्न तस्वीरे और वीडियो उपलब्ध है। बहुत बार किसी से दुश्मनी के उद्देश्य से ऐसी तस्वीरे और वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दिया जाता है। आजकल कुछ Site पर ये सभी काम सामान्य हो गया है।

Leave a Comment