Instagram Account Private कैसे करें

इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट हैं जिसकी लोकप्रियता नौजवानों में बढ़ती जा रही है आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाकर उसे पब्लिक या प्राइवेट जैसा आप चाहें वैसा रख सकते हैं कुछ लोग अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखकर Instagram Account Private रखना चाहते हैं परंतु उनको इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।

कुछ लोगों को Business Account को Private करने में भी दिक्कतें आती हैं, तो इस लेख में हमने उस समस्या का समाधान भी बताया हुआ है. अगर आपको Instagram Account को Private करने के फायदे पता नहीं है तो नीचे सभी फायदे बताये गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें.

Instagram Account Private कैसे करें

Instagram अकाउंट को Private करना काफी आसान है. पहले Instagram या Instagram Lite ऐप में अपने उस Instagram अकाउंट को Log in करना है जिसे आप Private करना चाहते हैं. उसके बाद बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है.

  1. Instagram Profile सेक्शन में आयें

जब आप Instagram ऐप को ओपन करेंगे तो नीचे में आपके प्रोफाइल का आइकॉन दिया रहता है. उस पर क्लिक करके अपने Instagram के Profile Section में आ जाएँ.

  1. इंस्टाग्राम Three-Line मेनू पर क्लिक करें

Instagram के प्रोफाइल सेक्शन में आने के बाद आपको ऊपर की तरफ प्लस आइकॉन के बगल में दिए गए Three-Line मेनू पर क्लिक करना है.

  1. Settings आप्शन पर क्लिक करें

थ्री-लाइन मेनू पर क्लिक करने के बाद नीचे से एक पॉप-अप आता है, जिसमे बहुत सारे आप्शन दिए रहते हैं. फर्स्ट आप्शन में ही Settings रहता है, उस पर क्लिक करें.

  1. इंस्टाग्राम Privacy पर क्लिक करें

जब आप सेटिंग्स पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज ओपन होता है. यहाँ भी आपको बहुत सारे आप्शन नज़र आयेंगे. यहाँ आपको Privacy आप्शन पर क्लिक करना है.

  1. Private Account आप्शन इनेबल करें

प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होता है. यहाँ आपको फर्स्ट में ही Private Account का आप्शन मिल जाता है, उस पर क्लिक करके उसे Enable करें. अगर भविष्य में कभी-भी Instagram अकाउंट को फिर से Public करने का मन करें तो इसी आप्शन को Disable करना होगा.

  1. Switch to Private पर क्लिक करें

ऊपर बताये अनुसार आप्शन को इनेबल करने पर नीचे से एक पॉप-अप खुलता है, जिसमे Switch to Private लिखा हुआ रहता है. आपको उस पर क्लिक करना है. इस प्रकार आपका Instagram अकाउंट Private हो जायेगा.

Also Read Paytm (पेटीएम) क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी

Instagram Account Private करने के फ़ायदे

जैसा कि हमने आपको बताया जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो वह अपने आप ही पब्लिक होता है लेक़िन एक बार जब आप अपना Instagram Account Private कर देते हैं तो उसके बाद आपको इसके कई सारे फायदे होते हैं जो कि इस प्रकार हैं।

  1. इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो और वीडियो को सिर्फ़ वही देख पाते हैं जिन्हें आप फॉलो करती है या जो लोग आपको फॉलो करते हैं।
  2. इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद कोई भी अजनबी आपकी फोटो व वीडियो पर कमेंट/लाइक नहीं कर पाता है।
  3. इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद अब कोई आप को फॉलो करना चाहता है तो उसको आपकी अनुमति की आवश्यकता होगी।
  4. जो लोग अपनी प्रोफाइल, फोटो/वीडियो को लोगों को नहीं दिखाना चाहते तथा अपनी अनुमति के बिना किसी अजनबी को अपने साथ नहीं जोड़ना चाहते उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
  5. अगर आप Instagram पर अपनी पहचान को छुपाना चाहते हैं तो आप अपना Instagram Account Private करके यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
  6. लोग में उत्स्कता बढ़ाने के लिए कई लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं ताकि लोग उनके द्वारा अपलोड की गई वीडियो/फोटो देखने के लिए उनको फॉलो करें जिससे उनके फॉलोवर में इजाफा होता है।

बहुत सारे लोग अलग-अलग वजह से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं लेकिन चाहे जो भी वज़ह हो हमने आपको ऊपर इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के सबसे आसान स्टेप बताएं हैं जिनको फॉलो करकें आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं।

हालांकि बहुत सारे लोगों द्वारा यह दावा किया जाता है कि इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आपके फॉलोवर तेजी से बढ़ने लगते हैं परंतु इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह कोई सटीक तरीका नहीं है।

क्योंकि बहुत सारे लोग आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो/वीडियो इत्यादि को देखकर ही आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं और परंतु जब वह आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो/वीडियो नहीं देख पाते हैं तो वह आपके अकाउंट को फॉलो नहीं करते हैं।

इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट होता है तो किसी भी व्यक्ति को आप को फॉलो करने के लिए एक रिक्वेस्ट भेजनी पड़ती है और उसको आपके द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकार करने का इंतजार करना पड़ता है इसलिए अधिकतर लोग इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को फॉलो करना पसंद नहीं करते हैं।

इस बारे में आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं साथ ही आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और क्या इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको मदद मिली अगर आपको मदद मिलती है तो आप इस आर्टिकल को अपने उन्ह सभी मित्रों के साथ शेयर करें जो कि अपने Instagram Account को Private करना चाहते हैं इसके लिए सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Leave a Comment