Paytm (पेटीएम) क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी

PayTM क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? 

Paytm Kya Hai In Hindi: दोस्तों आपने ऑनलाइन लेन – देन के लिए कभी ना कभी Paytm का इस्तेमाल जरुर किया होगा, भारत को Cashless बनाने के लिए Paytm का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. Paytm के द्वारा आप अपने पर्स में बिना पैसे लिए बिलों का भुगतान कर सकते हैं, खरीददारी कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. Paytm का इस्तेमाल भारत के 80 प्रतिशत से भी ज्यादा स्मार्टफ़ोन यूजर करते हैं.

लेकिन भारत में अनेक सारे यूजर ऐसे भी हैं जिन्हें Paytm के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती है, और वे Paytm Kya Hai के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं. अगर आप भी Paytm के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पर हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम आपको Paytm क्या है, Paytm Full Form In Hindi, Paytm का इतिहास, Paytm का उपयोग कैसे करें तथा Paytm के सेवाओं के बारे में आपको बताने वाले हैं. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते जानते हैं Paytm In Hindi के बारे में विस्तार से.

पेटीएम का उपयोग करके आप क्या कर सकते हैं:

  • Paytm का उपयोग करके आप सीधे अपने बैंक खाते से पैसे भेज व प्राप्त कर सकते है।
  • दूसरे पेटीएम उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर या बैंक डिटेल डालकर आप उसे पैसे भेज सकते है या किसी स्टोर में लगे पेटीएम QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है।
  • सभी लोकप्रिय ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट की पेमेंट Paytm wallet
  • से की जा सकती है। साथ ही ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज और बिलों के ऑनलाइन भुकतान की सुविधा भी आपको इसमें मिलेगी।
  • मूवीज के ऑनलाइन टिकट बुक करने से लेकर पानी, गैस बिल, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, चालान भुगतान और फीस भुगतान जैसी आवश्यक चीजों की पेमेंट आप Paytm app के उपयोग कर सकते है।
  • ट्रैन, बस और फ्लाइट टिकट बुक करने के अलावा ऑनलाइन होटल की बुकिंग भी Paytm app से की जा सकती है।
  • इसके अलावा Paytm द्वारा हाल ही में प्रारम्भ सेवा जैसे बिमा प्रीमियम का ऑनलाइन भुकतान, FastTag रिचार्ज, मेट्रो कार्ड रिचार्ज और Paytm Mall से टॉप-सेलिंग प्रोडक्ट की खरीददारी कर सकते है।

पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये (How to Create Paytm Account in Hindi)

उप्पर बताई गयी किसी भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको पहले Paytm में register करना होगा। इसके लिए आप अपने फ़ोन में Paytm app को डाउनलोड कीजिये उसके बाद Login-in सेक्शन में “Create a New Account” पर क्लिक करके अपना Mobile number और Password डालिये फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालने के बाद आपका Paytm account बन जायेगा। इसी पूरी प्रक्रिया को आप निचे देखकर Step by Step भी कर सकते है।

स्टेप 1: अगर आप Android user है तो Play-store से Paytm app को Install कर लीजिये।

स्टेप 2: अब बाई तरफ सबसे उप्पर आपको तीन नीली लाइन जिसे More icon भी कहते है उस पर क्लिक करे।

स्टेप 3: इस स्टेप में Create an Account पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 4: Paytm का उपयोग करने के लिए कुछ अनिवार्य अनुमतियाँ आपको देनी होती है उसके लिए ‘Grant Permissions’ पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब Paytm में Sign Up के लिए आपको ये जानकारी देनी होगी:

Mobile number – एक चालू मोबाइल नंबर दे याद रहे ये नंबर इससे पहले पेटीएम में उपयोग ना हुआ हो।

Create Paytm Password – पासवर्ड कम से कम 5 character या उससे अधिक का होना चाहिए और पासवर्ड में कम से कम 1 number और 1 alphabet शामिल होना चाहिए।

Email ID (optional) – हलांकि ये ऑप्शन वैकल्पिक है परन्तु एक वैध email address आप दे सकते है।

प्रकिया पूर्ण होने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करे।

स्टेप 6: दिए गए number पर एक OTP आये यहां डाले और पर क्लिक करे।

Paytm में KYC कैसे करें

भारत सरकार देश को पूरी तरह से डिजिटल इंडिया बनाने में जुटी है ताकि भारत दुनिया के किसी भी देशों से पीछे ना रहे. इसलिए फाइनेंस से जुडी कंपनियां अपने कस्टमर की पहचान के लिए Government ID Verification के तौर पर लेती है.  KYC करने में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है. इसके अलावा आप वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड से भी KYC कर सकते हैं.

Paytm में KYC करने का एक फायदा यह भी है कि आपके वॉलेट की लिमिट 10 हजार से बढ़कर 1 लाख तक पहुँच जाती है. Paytm में KYC करने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Paytm ऐप को ओपन कीजिये.
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड की डिटेल इंटर कीजिये.
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर एक OTP आयेगा.
  • आप OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • इसके बाद आपको कुछ बेसिक इनफार्मेशन पूछी जायेगी, आप इन सभी को सही – सही Fill कर लीजिये.
  • यह प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद Paytm ऐप पर आपकी KYC कम्पलीट हो जायेगी.
  • आप आधार कार्ड के स्थान पर पैन कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

पेटीएम का मालिक कौन है?

Paytm के founder और CEO विजय शेखर शर्मा  हैं. विजय शेखर शर्मा एक billionaire बिजनेसमैन हैं. इन्होने Mobile payments की सोच को वास्तविकता में बदला.

आप भी ये जानने को बहुत उत्सुक होंगे की जिस कंपनी ने इतनी जल्दी कामयाबी की बुलंदिओं को छुआ है आखिर इसके पीछे दिमाग लगाने वाला और इसे बनाकर लोगों के पास ऐसी facility देने वाला इंसान कौन है?

चलिए उनके बारे में जान लेते हैं जिन्होंने इस को बनाया इसकी रचना की और इसके CEO हैं.

ये 2017 में भारत के सबसे कम उम्र के billionaire घोषित किये गए थे जिनकी कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर है.

Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करें

Paytm Wallet में पैसे Add करना बहुत ही आसान है, आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके Paytm Wallet में पैसे आसानी से Add कर सकते हैं.

  • Paytm एप्लीकेशन के Homepage पर आपको Wallet का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहाँ पर आपको Add Money का विकल्प मिल जायेगा, आप जितने पैसे Add करना चाहते हैं उसे इंटर कर लीजिये, तथा Proceed To Add पर क्लिक करें.
  • अब आप जिस भी Method से पैसे Add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये. आप डेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग के द्वारा Paytm में पैसे Add कर सकते हैं.
  • आप पैसे Add करने के लिए जिस भी माध्यम को सेलेक्ट करते हैं उसकी डिटेल Fill कर लीजिये.
  • अंत में Add Money वाले विकल्प पर क्लिक करके आप सफलतापूर्वक Paytm वॉलेट में पैसे Add कर सकते हैं.

Also Read Google/Gmail 2 step Verification कैसे ऑन करे?

Paytm से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें

जिस प्रकार Paytm में पैसे Add करना बहुत सरल है, इसी प्रकार Paytm से पैसे ट्रान्सफर करना भी बहुत आसान है, Paytm से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • Paytm के होमपेज पर आपको सबसे ऊपर ही Sand Money का विकल्प मिल जायेगा.
  • आप जिस भी Method से पैसे भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये. आप स्कैन करके, मोबाइल नंबर के द्वारा और बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • जिस भी माध्यम से आप पैसे भेजना चाहते हैं उसमें प्राप्तकर्ता की डिटेल Fill कीजिये. जैसे आप अपने दोस्त को बैंक ट्रान्सफर के द्वारा पैसे भेजना चाहते हैं तो अपने दोस्त की बैंक डिटेल इंटर करें.
  • इसके बाद जितने पैसे आप भेजना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
  • अंत में Send के बटन पर क्लिक करके पैसे ट्रान्सफर कर दीजिये.
  • इस प्रकार से आप Paytm से किसी भी अन्य व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं.

Paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें

Paytm में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • Paytm ऐप को ओपन कीजिये और सबसे ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहाँ पर Payment Setting वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब UPI & Linked Bank Account वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आप Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा.
  • आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट को Paytm में Add कर सकते हैं.

पेटीएम वॉलेट क्या है?

Paytm वॉलेट एक Digital Wallet है जिसे E-wallet भी बोला जाता है. एक तरह से कहें तो ये इसी के app का ही feature ही जिसके जरिये हम अपने पैसे उसमे digitally सम्भाल कर रखते हैं जिस तरह अपने बटुवे या फिर पर्स में रखते हैं.

दोनों में फर्क बस इतना ही है की हम अपने पॉकेट में बटुवे में जो पैसे रखते हाँ वो Physically रूप का cash होता है जबकि इसके wallet में पैसा digitally सुरक्षित रहता है.

Also, Read CIBIL score kya hota hai – सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये

पेटीएम कैसे यूज़ करे?

आज भी हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हे इस सुविधा के बारे में मालूम नहीं है. फिर भी जो मोबाइल या स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इसके बारे में पता चल ही जाता है.

अगर आपको अभी भी नहीं मालूम की इस एप्प का इस्तेमाल कैसे करे और इसके लिया क्या क्या चाहिए तो हम आगे paytm detail in hindi बताएँगे की इसे कैसे चालू करें और फिर इसका प्रयोग कैसे करें.

इसके लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में जाकर Play Store open करें उसके बाद Paytm लिखकर सर्च करें. यहाँ आपको इसका app नज़र आ जायेगा अब इसे इनस्टॉल करें.

Installation process पूरा हो जाने के बाद एप्प को ओपन करें. इसमें left side सबसे ऊपर 3 small line को क्लिक करें और यहाँ पर Create a New Account में क्लिक करें.

Leave a Comment