Google Web Stories Kya Hai? कैसे बनाये?

क्या आपको यह मालूम है की गूगल वेब स्टोरी क्या है (What is Google Web Stories in Hindi) तो आपको बता दे की यह गूगल का एक ऐसा Feature जो की इन दिनों काफी अधिक उपयोगकर्ताओ को पसंद आ रहा है इससे कई सारे Creators अपने ब्लॉग को Promote कर रहे है और अपने ब्लॉग पर ढेर सारे Traffic लाकर अपने ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ा रहे है और साथ मे अपने ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है।

यह दिखने मे बिल्कुल इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी की तरह ही दिखाई देता है लेकीन यह उससे कई गुना अलग है क्योंकि इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी मे अधिकतर उपयोगकर्ता अपने बारे मे और फालतू चीजे को डालते है और इस तरह के स्टोरी को कोई भी बना सकता है लेकीन गूगल वेब स्टोरी के साथ ऐसा नहीं है इसमे फालतू चीजे नई डाली जाती है जिससे की उपयोगकर्ता का समय बर्बाद हो।

Google Web Stories kya hai?

Google Web Stories Google के दवारा launched किया गया एक नया feature है जो की एक Visual Storytelling Format में होता है जिसे Video, Audio, Text, Images और Animation का इस्तमाल कर के बनाया जाता है ।

ये stories Google के डिस्कवर app, Images और google search page पर user के interest के हिसाब से उन्हें दिखाए जाती है । जब user इन पर tab करते है तो यह story उनके full screen page पर देखिए देने लगता है और वे इसे swap  कर के आगे पुरे content को देख पढ़ और सुन सकते है ।

Google एक user friendly search engine है जो हमेशा अपने user experience को बनाये रखने के लिए कुछ न कुछ नया update लता है , उसी update का हिस्सा है Google Web Stories।

दिन भर में आप जिस तरह का content google पर search करते है आपके google search page पर उसी तरह से और उसी content से related web stories आपको देखए जायेंगे जिस से आपको अपने content को पढ़ने के लिए Visual Storytelling format मिलेगा।

Google Web Stories | गूगल वेब स्टोरी का इतिहास (History)

Google Web Stories को गूगल ने काफी वर्ष पहले ही 2015 मे लॉन्च कर दिया था उस समय इसे AMP Story के नाम से जाना जाता था, उस समय इसमे इतने Features भी मौजूद नहीं थे और न ही उपयोगकर्ताओ को इतना अधिक पसंद आ रहा था जिस वजह से इसे कुछ समय बाद ही गूगल ने बंद कर दिया, जिसके बाद इसे गूगल ने फिर से इसे 2020 मे नए और Advance Features के साथ लॉन्च किया।

जिसके कुछ समय बाद ही Google Web Stories उपयोगकर्ताओ को काफी अधिक पसंद आने लगा और गूगल भी इसे काफी तेजी से Promote करने लगा और आज का समय ऐसा है की Google Web Stories उपयोगकर्ताओ को काफी अधिक पसंद आ रहा है और साथ मे इससे Websites और Blogs की रैंकिंग भी बढ़ रही है। गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए, यहाँ से जानिए।

Google Web Stories कैसे बनाया जाता है ?

अगर आप एक Blogging website के मालिक है यानि अगर आप Blogging के क्षेत्र से जुड़े है तो फिर आपके लिए बेहद आसान है क्यूंकि वेब स्टोरी बनाने के लिए आपके पास एक Domain और Hosting का होना जरूरी है ।

आप एक डोमेन और होस्टिंग के जरिये Google web stories बना सकते है बस आपको अपने WordPress पर Google Web Story या Make stories Plugins install करना होगा उसके बाद आप एक बेहतरीन वेब स्टोरी बना पाएंगे ।

आप Blogger के फ्री Hosting द्वारा भी वेब स्टोरी बना सकते है लेकिन ये थोड़ा कठिन और इसे गूगल के Search मे Index होने थोड़ा मुश्किल होगा ।

अगर आप नए Blogger है तो web Story की शुरुआत आज ही करें क्यूंकि वेब स्टोरी का सबसे बड़ा फायदा ये है की ये आपके website पर इतनी Traffic लेकर आयेगा की आप सोच भी नहीं सकते ।

किस भाषा मे बनाए Web Stories

वेब स्टोरी के लिए आप Hindi या English किस भी Language लेकर शुरू कर सकते है ,जैसा की आप जानते है गूगल वेब स्टोरी भारत यूएस और ब्राज़ील मे ही लॉंच हुई है इसलिए बेहतर होगा आप इंग्लिश मे शुरुआत करें लेकिन हिन्दी मे आपको Competitor कम मिलेंगे इसमे आगे बढ्ने की संभावना अधिक होगी लेकिन कमाई थोड़ी कम होगी । इसलिए बेहतर होगा आप English मे इसकी शुरुआत करे न।

गूगल वेब स्टोरी (Google Web Stories) गूगल डिस्कवर मे कब दिखाई देता है?

आप सभी को बता दे की Google Web Stories बनाते ही आपके ब्लॉग का वेब स्टोरी कुछ ही समय मे गूगल डिस्कवर मे दिखाई देने लगेगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है क्योंकि गूगल वेब स्टोरी को बनाने के बाद आपको अपने Google Search Console मे वेब स्टोरी का Sitemap Submit करना होता है जिसे आप कुछ ही समय मे कर सकते है।

उसके बाद हमें अपने ब्लॉग के Theme मे वेब स्टोरी के Feed को Add करना होता है जिसके बाद ही हमारे ब्लॉग का वेब स्टोरी Google मे Index होता है और जिसके कुछ समय बाद ही वह वेब स्टोरी गूगल के डिस्कवर फ़ीड मे उपयोगकर्ताओ को दिखाई देने लगता है और ब्लॉग पर वेब स्टोरी से Traffic आने लगता है।

गूगल वेब स्टोरी (Google Web Stories) से होने वाले फायदे (Advantages)

नई से नई और पुरानी से पुरानी सभी वेबसाइट को भी गूगल इन दिनों वेब स्टोरी पर काफी जबरदस्त रैंकिंग प्रदान कर रहा है, आज के समय मे गूगल वेब स्टोरी बनाने के कई सारे Advantages है जैसे :-

  1. Traffic ला सकते है.

गूगल वेब स्टोरी का सबसे बड़ा Advantages यह है की हम इसके माध्यम से अपने ब्लॉग पर लाखों की संख्या मे Visitors ला सकते है, क्योंकि इन दिनों गूगल वेब स्टोरी को काफी अधिक Promote कर रहा है जिसकी वजह से वेब स्टोरी इंडेक्स होने के कुछ ही समय बाद वेब स्टोरी पर अच्छा खासा Traffic आने लगता है।

  1. पैसे कमा सकते है.

गूगल वेब स्टोरी का दूसरा बड़ा फायदा यह है की हम वेब स्टोरी पर Google AdSense के Ads को लगाकर आसानी से पैसा कमा सकते है क्योंकि वेब स्टोरी पर बिना अधिक मेहनत के काफी मात्रा मे Traffic आता ही है।

  1. ब्लॉग के पोस्ट को रैंक कर सकते है.

गूगल इन दिनों छोटे बड़े सभी वेबसाइट्स के वेब स्टोरी को Discover फ़ीड मे दिखाता है जिसकी वजह से कम रैंकिंग वाले ब्लॉग पर भी अच्छा खासा Traffic आता है ऐसे मे हम वेब स्टोरी पर ब्लॉग के पोस्ट को लिंक करके ब्लॉग पोस्ट पर Traffic ला सकते है और गूगल वेब स्टोरी की मदद से हम अपने ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग बड़ा सकते है।

  1. बनाना काफी आसान है.

गूगल वेब स्टोरी अपने ब्लॉग या वेबसाइट मे बनाना काफी आसान है इसे हम कुछ ही स्टेप्स मे बना सकते है, इसके लिए हमें इतनी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है बस हमें अपने ब्लॉग के CMS मे Plugin को इंस्टॉल करना होता है उसके बाद हम उस Plugin की मदद से वेब स्टोरी बनाना शुरू कर सकते है।

  1. Affiliate Sells कर सकते है.

गूगल वेब स्टोरी पर काफी अधिक Visitors आते है, ऐसे मे अगर आप अपने Affiliate Link के माध्यम से Products Sell करना चाहते है ताकि आप Affiliate Marketing से पैसा कमा सके तब आप गूगल वेब स्टोरी का उपयोग कर सकते है क्योंकि गूगल वेब स्टोरी पर Link Paste करने के लिए Allow करता है, लेकीन ऐसा करने से पहले गूगल के वेब स्टोरी Guidelines को जरूर से पढ़ ले।

  1. ब्लॉग की Indexing Speed बढ़ा सकते है.

ब्लॉग पर वेब स्टोरी बनाने से ब्लॉग की Indexing स्पीड काफी अधिक बढ़ जाती है जैसा की हम जानते है की ब्लॉग पोस्ट को गूगल मे Index होने मे कम से कम 3 से 4 घंटे तो लग ही जाते है लेकीन वहीं पर वेब स्टोरी लगातार बनाने से Indexing स्पीड काफी बढ़ जाती है क्योंकि वेब स्टोरी सिर्फ 5 मिनट मे ही गूगल पर इंडेक्स हो जाता है।

Leave a Comment