Google/Gmail 2 step Verification कैसे ऑन करे?

Google/Gmail 2 step Verification कैसे ऑन करे?

आज कल सबके पास Email Account होता है और ज्यादातर लोग Email के लिए Gmail Account का Use करते है और उसी Email Id का Use हम सब Facebook, Twitter और Other Website पर Account बनाने के लिए करते हैं. इसलिए ये बहुत जरूरी हो जाता है की आपका Gmail Account बहुत ज्यादा Secure हो कोई भी Use आसानी से Access या Hack ना कर पाए.

जैसे की हम सभी जानते हैं इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, इससे और भी बेहतर बनाने के लिए जो भी बड़ी कंपनी है जैसे कि गूगल, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ऐमेज़ॉन यह सब कंपनियां अपने एप्लीकेशन पर two factor Authentication on करने का ऑप्शन देता है।

जिसकी मदद से कोई अगर आपकी बिना अनुमति से किसी दूसरे मोबाइल या स्मार्टफोन पर आपके अकाउंट पर लॉगइन करता है तो उससे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के तहत मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होता है ओटीपी के माध्यम से जिससे कि उपयोग करने वाला उपभोक्ता का अकाउंट सुरक्षित रहे, और अकाउंट की जानकारी कोई भी ना चुरा पाए।

पूरी दुनिया में 2 बिलियन से भी ज्यादा गूगल अकाउंट मौजूद है, आप इससे समझ सकते हो दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या पाए जाने वाले देश चीन से भी ज्यादा गूगल अकाउंट उपभोक्ता है।

और आज भी इंटरनेट में मौजूद इतने सारे अकाउंट सुरक्षित नहीं है, इसके लिए गूगल ने 2010 में Google two Factor Authentication को लॉन्च किया जिसके मदद से आपका गूगल अकाउंट हैक होने से बचाया जा सकता है अगर आप इसे ऑन रखते हो तो।

Google Two-step Verification क्या है?

Gmail Two Step Verification Gmail का एक Security Feature है। इसके जरिए Gmail Id को काफी हद तक सुरक्षित कर सकते हैं। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह दोहरे चरण का Verification System है। जो Security की एक Layer बढ़ा देता है। जिससे अगर किसी को आपके Gmail का Password पता चल भी जाता है। तब भी वह Gmail का उपयोग (Login) नहीं कर पाएगा। क्योंकि Gmail Two Step Verification Enabled Account को Login करने के लिए दो चरण से होकर गुजरना पड़ता है। जबकि Password से एक चरण ही पार कर सकते हैं।

दूसरे चरण में Gmail को Verify करना होता है कि इसका Ownership आपके पास है। Ownership सिद्ध करने के लिए आपको दूसरे चरण में एक OTP Code डालना होता है। वह OTP Code Gmail से Registered Mobile Number पर जाता है। वह Code डालकर Verify तभी कर सकते हैं। जब वह Mobile Number आपके पास होगा। लेकिन वह Mobile Number तो Gmail के Owner के पास होगा। इस तरह उस Gmail का उपयोग उसका सही Owner कर पाता है।

ऐसा बहुत बार होता है कि हमारा Password किसी और को पता चल जाता है। ऐसे में यह Security Feature लगाना बेहतर है। Gmail Two Step Verification को Gmail Two-Factor Authentication भी कहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Gmail या Google Two-Factor Authentication Enable कैसे करते हैं।

Gmail 2 step Verification \Gmail टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे Activate करें?

आजकल हैकिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए ऑनलाइन ठगी के मामले भी काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं. ठगी कई प्रकार की होती है जिसमें ईमेल आईडी की ठगी भी शामिल होती है, जिसके अंतर्गत कई लोग आपकी ईमेल आईडी को हैक करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं.

इसलिए, गूगल ने ईमेल आईडी को मजबूत सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन के सिस्टम को अपने ग्राहकों के लिए बनाया है. जिसके जरिए वह अपनी ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं. नीचे आपको यह बताया जा रहा है कि कैसे आप जीमेल में टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल कर सकते हैं.

Step-1. Login your google account and click security option 

Two step verification on/enable करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google account में login होना पड़ेगा लॉग इन होने के बाद  आपको security का एक ऑप्शन दिखा देगा जिस पर आपको click करना है |

Step 2  Click 2 step verification

Security के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद sign in google में आपको use your phone to sign in और 2 step verification का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आपको 2 step verification पर click करना है |

Step 3  Click get started

आपको get started के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step 4 Login your account 

Get started पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपने Password डाल कर अपनी  google account  में फिर से  login करना पड़ेगा |

Step 5 Enter your mobile number

अपने  google account  में login होने के बाद आपको अपना Mobile number इंटर करना पड़ेगा और आपको Code भेजने के लिए दो ऑप्शन  दिखाई देगा, पहले ऑप्शन में आप text massage के द्वारा code  प्राप्त कर सकते हैं और दूसरी ऑप्शन में आप phone call के माध्यम से code प्राप्त कर सकते हैं आपको जो अच्छा  लगे उस ऑप्शन पर टिक दीजिए और Next  के बटन पर क्लिक कीजिए |

Step 6 Enter verification code 

Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपने जो नंबर डाला था उस पर एक 6 अंकों का OTP verification massage आएगा जिसको आपको इसमें इंटर करना है 6 अंकों का OTP verification  code  इंटर करने के बाद आप Next  के बटन पर क्लिक कीजिए |

Step 7 Turn on 2 step verification

Next  पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह  दृश्य दिखा देगा जिसमें आपको Turn On के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

इसके बाद आपको अपना Password फिर से Enter करना होगा और Next के बटन पर Click करना होगा फिर आप Turn On के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए जिससे आपका google two factor authentication या फिर google 2 step verification ON/enable हो जाएगा |

अगर आपको अभी भी अपने गूगल अकाउंट की security को लेकर कोई  भी  संदेह है तो आप नीचे दिए गए कुछ और ऑप्शन का उपयोग करके अपने गूगल अकाउंट को और भी ज्यादा secure कर सकते हैं | इन सभी ऑप्शन के बारे में  डिटेल्स  से आपको नीचे में  बताया गया हैं |

Gmail Two step verification Kaise OFF/Disable करें |

आप चाहे तो अपने Two step verification को OFF  कर सकते हैं मगर मेरी माने तो आप इसे ऑन ही रहने दें | फिर भी आप  जान लीजिए कि Two step verification को कैसे OFF  कर सकते हैं इसके लिए हम इन steps का अनुसरण करेंगे |

Step-1. Login your Google account and go security option and click Two step verification option 

सबसे पहले आपको अपने Google account में लॉगिन करना होगा फिर security के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको sign in google में Two step verification का ऑप्शन दिखा देगा इस पर आपको क्लिक करना है  फिर आपको फिर से अपना Password इंटर करके Google में  लॉग इन करना होगा |

Also Read https://suratnewsbuzz.com/cibil-score-kya-hota-hai/

Step-2. Turn on  Two step verification

Google Login होने के बाद  Turn OFF का ऑप्शन दिखा देगा जिसमें आपको क्लिक करके आप अपनी  Two step verification को OFF कर सकते  हैं |

Gmail 2 step Verification | टू स्टेप वेरीफिकेशन के फायदे क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, टू स्टेप वेरीफिकेशन अलग-अलग उद्देश्यों के लिए इनेबल किया जाता है और इसलिए इसके फायदे भी अलग-अलग होते हैं.

  • अगर आपने अपनी जीमेल आईडी पर टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल किया है तो इसके कारण कोई भी व्यक्ति आपकी ईमेल आईडी को हैक करने की चाहे कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले, वह आपकी ईमेल आईडी को हैक नहीं कर पाएगा. क्योंकि, टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल होने के कारण भले ही उसके पास आपकी ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड क्यों ना हो, उसे ईमेल आईडी में लॉगिन करने के लिए OTP की आवश्यकता पड़ेगी जो सिर्फ आपके फोन नंबर पर ही आएगी जो कि आपने टू स्टेप वेरीफिकेशन एनेबल करने के दरमियान दी थी.
  • टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल हो जाने के कारण आपका अकाउंट हैक होने की संभावना काफी ज्यादा कम हो जाती है.
  • टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल होने के कारण आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय निश्चिंत होते हैं. क्योंकि, हर बार आपको ट्रांजैक्शन करने के लिए ओटीपी डालना पड़ता है.

Gmail 2 step Verification के नुकसान क्या है?

जिस प्रकार टू स्टेप वेरीफिकेशन के कुछ फायदे हैं उसी प्रकार इसके कुछ नुकसान भी हैं. अगर इसके नुकसान के बारे में बात की जाए तो जितनी बार आप अपनी ईमेल आईडी में लॉगिन करने का प्रयास करेंगे उतनी बार आपको अपने फोन को अपने पास रखना पड़ेगा.

क्योंकि, हर बार आपको लॉग इन करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता पड़ेगी ही.

  • अगर,  कभी आपका फोन खो जाता है, तो आपको अपनी ईमेल आईडी को एक्सेस करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. काफि मशक्कत के बाद ही आप लॉगिन कर पाएंगे. क्योंकि, बिना ओटीपी के आप अपनी ईमेल आईडी में लॉगिन क्रिएट नहीं कर पाएंगे.
  • लॉगिन करने की प्रोसेस में एक और स्टेप जुड़ने से लॉगिन का समय बढ़ जाता है. आपको हर बार यह अतिरिक्त समय देना पड़ता है.

Leave a Comment