क्रिकेटर तिलक वर्मा का जीवन परिचय Tilak Varma biography in hindi

तिलक वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है ,जिनका पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है। इनका जन्म 8 नवंबर 2002 को भारत के हैदराबाद में हुआ था। इनके पिता का नाम नंबूरी नागराजू है,जो टेक्नीशियन है और माता का नाम गायत्री रवि है। तिलक ने 30 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए टवेंटी20 की शुरुआत की तथा 28 सितंबर 2019 को हैदराबाद के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट की शुरुआत की।

तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज हैं। इनकी घरेलू टीम हैदराबाद है और आई पी एल 2022 में इनकी टीम मुंबई इंडियंस है, जिसने ने 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा। इनके कोच का नाम सलाम बायश है।तिलक ने अब तक 15 ,T20 मैच खेले हैं और इन मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बना चुके हैं।

तिलक वर्मा का जीवन परिचय (Tilak Varma Biography in Hindi)

पूरा नाम (Real Name) नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा
उप नाम (Nickname) तिलक वर्मा
जन्म (Birth) 8 नवंबर 2002
जन्म स्थान (Birth Place) हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
उम्र (Age) 21 वर्ष(Year 2023)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) _
कॉलेज (College) _
स्कूल नाम (School Name) द हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट, हैदराबाद
व्यवसाय (Profession) भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज )
भूमिका (Role) बल्‍लेबाज, ऑलराउंडर
बल्लेबाजी (Batting) बाएं हाथ के बल्‍लेबाज
गेंदबाजी (Bowling) दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज
पहला टेस्ट मैच (Test debut) _
पहला ओडीआई (ODI debut) _
पहला t20 (t20 debut) _
जर्सी नंबर (Jersey Number) #9 (इंडिया अंडर-19)
#9 (IPL मुंबई इंडियंस)
शौक _
जाति (Cast) _
कोच (Coach) सलाम बयाश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
प्रमुख टीमें (Team) हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, भारत अंडर-19
घरेलु टीम (Domestic/State Team) हैदराबाद
आईपीएल टीम (IPL Team) मुंबई इंडियंस
लंबाई (Height) 5 फीट 8 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Color) काला
वजन (Weight) 60 kg
कुल संपत्ति (Net Worth) 1.7 करोड़ (लगभग )

तिलक वर्मा का प्रारंभिक जीवन (Early life of Tilak Verma)

तिलक बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखते थे और स्कूल के दौरान वह अपने से बड़े लड़को के साथ क्रिकेट खेला करते थे। जिसके कारन उनके अंदर बल्लेबाजी करने का हुनर में तेजी से विकास हुआ। एक बार तिलक ने समर कैम्प में टेनिस बॉल टूनामेंट में भाग लिया था, तब उनके छक्के मारने की काबिलियत को देख कर कोच सलाम बयाश बहुत ज्यादा प्रभावित हुए। उसके बाद कोच ने इनके पिता से जा कर कहा, आपको तिलक को क्रिकेट खेलने का मौका देना चाहिए। आगे क्रिकेट में इसका फ्यूचर काफी ब्राइट है इसे क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन करवाए।

उसके बाद इनके पिता ने तिलक को मेघालय क्रिकेट अकेडमी में भेजा जहां पर कोच सलाम बयाश बच्चों को क्रिकेट खेलने का अभ्यास कराते थे। क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन करने के बाद इनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे की वह तिलक को क्रिकेट किट दिला सके, इसलिए कोच ने तिलक को क्रिकेट किट दिलाये। तिलक के पिता ने तिलक को  एसएस कंपनी का एक बल्ला दिया था, जो ज्यादा दिन तक नहीं चला और जल्द ही टूट गया। उसके बाद इनके कोच ने इन्हे एक बल्ला दिवाया। जिससे तिलक ने कई चौके- छक्के और शतक लगाए।

तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर (Tilak Verma’s cricket career)

तिलक वर्मा आईपीएल टीम (Tilak Varma IPL Team)

फरवरी 2022 में तिलक को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.70 करोड़ रूपए में खरीदा था। इनका बेस प्राइस 20 लाख था। इन्‍होंने 27 मार्च 2022 को पहले मैच में दिल्‍ली की राजधानियों के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया और 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

अप्रैल 2022 में तिलक ने मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक बनाया और ऐसा करने वाले वे सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए। इन्‍होंने 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ एक तेज अर्धशतक बनाया।

Tilak Varma: मैथ्यू हैडन का बड़ा दावा, कहा- टीम इंडिया का यह युवा खिलाड़ी भविष्य का बड़ा सुपरस्टार है…

Matthew Hayden On Tilak Varma: एशिया कप के लिए तिलक वर्मा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा  ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तिलक वर्मा  ने अपने बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. तिलक वर्मा की तारीफ कई क्रिकेट दिग्गज कर चुके हैं. वहीं, अब इस फेहरिस्त में नया जुड़ गया है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन का. दरअसल, मैथ्यू हैडन ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की. साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का मानना है कि आगामी दिनों में तिलक वर्मा बहुत बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं.

तिलक वर्मा आनेवाले दिनों के बड़े सुपरस्टार हैंमैथ्यू हैडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन ने कहा कि तिलक वर्मा आने-वाले दिनों के बड़े सुपरस्टार हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए तिलक वर्मा एक्स फैक्टर साबित होंगे. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने उम्मीद जताई कि तिलक वर्मा में वह सारी काबिलियत है, जो एक बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर में होना चाहिए. वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि, इससे पहले वह आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी काबिलियत का नजारा पेश कर चुके हैं.

Leave a Comment