Sanju Samson Profile – Stats, IPL, Wiki, Age, Biography, Girlfriend, Family

संजू सैमसन ( Sanju Samson) एक भारतीय क्रिकेटर है जो दांये हाथ के बल्लेबाज़ और विकेटकीपर है। संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी है और इन्होने अपने बेहतरीन खेल और कप्तानी से पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाया। मगर उपविजेता ही रहे।

इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ की पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से काफी चर्चा हो रही है। आइये जानते है क्यों चर्चा में बने हुए है संजू सैमसन और साथ ही पढ़ते है संजू सैमसन की बायोग्राफी –

संजू सैमसन (Sanju Samson) प्रारंभिक जीवन

इनका जन्म 11 नवंबर 1994 में केरला के तिरुवनंतपुरम में एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके पिता ने इनका काफी समर्थन किया और एक अच्छे क्रिकेटर बनने में इनकी पिता का काफी हाथ है। बचपन से ही संजू सैमसंग की रुचि क्रिकेट की तरफ ज्यादा था। इनके पिता पुलिस कांस्टेबल का काम किया करते थे। लेकिन संजू क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरा ध्यान संजू के ऊपर दिया। जिसके कारण ही आज संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर बन पाए हैं। क्रिकेटर बनने के लिए संजू सैमसन को काफी संघर्ष और मेहनत करना पड़ा है।

संजू सैमसन का जीवन परिचय, जीवनी (Sanju Samson Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name) संजू सैमसन
पिता का नाम (Father Name) विश्वनाथ सैमसन
माता का नाम (Mother Name) लिजी सैमसन
बहन (Sister) ज्ञात नहीं
आयु (Age) 28 वर्ष (2022)
जन्म (Birthday Date Of Birth) 11 नवंबर 1994
धर्म (Religion) क्रिश्चन
Caste (Cast) ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/Wife) चारुलथा (कॉलेज बेचमेंट)
Girlfriend (GF) (Affairs) चारुलथा
निवास (Hometown) त्रिवेन्द्रम, केरल
उचाई (Height) 5’7, 170 CM
कोच (Coach)   बीजू जॉर्ज (Biju George)

संजू सेमसन (Sanju Samson) फैमिली

  • संजू सेमसन के परिवार में उनके माता पिता और एक भाई है साथ ही संजू की शादी भी हो चुकी है | संजू सेमसन के पिता जी दिल्ली पुलिस में पुलिस कांस्टेबल थे |
  • पत्नी का नाम                            चारुलता सेमसन
  • पिता का नाम                           सेमसन विश्वनाथ
  • माता का नाम                           लीजि विश्वनाथ
  • भाई का नाम                            सैली सेमसन

संजू सेमसन की शिक्षा

संजू सेमसन ने अपनी पूरी शिक्षा केरल से ही प्राप्त की है वे शुरुआत में आईपीएस अफसर बनना चाहते थे | उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई मार इवानिओस कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से BA की डिग्री प्राप्त की है |

ये भी पढ़े Akash Madhwal Profile – Stats, IPL, Wiki, Age, Biography, Girlfriend, Family

संजू सेमसन करियर

संजू सेमसन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 17 साल के होने के कुछ ही दिन पहले कर लिया रहा | उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2011-12 में 3 नवंबर 2011 को विदर्भ के खिलाफ अपना डेब्यू किया जिसमे वे मात्र 3 रन बना सके | संजू सेमसन ने अगले रणजी सीजन 2012-13 में अच्छा प्रदर्शन किया | उन्होंने लीग के पहले ही मैच की 1st इनिंग में 127 रन बनाये और दूसरी इनिंग में 30 रन का योगदान दिया | संजू ने इस सीजन 5 मैच खेलकर 377 रन बनाये जिसमे उन्होंने 2 सेंचुरी भी लगायी थी |

संजू सेमसन ने विजय हाज़रे ट्रॉफी 2012 में अपना लिस्ट A करियर का डेब्यू 23 फरवरी 2012 को आंध्रप्रदेश के खिलाफ किया जिसमे संजू ने 41 रनो की पारी खेली | उन्होंने इस सीजन 3 मैच खेले जिसमे कुल 69 रन बनाये |

संजू सेमसन ने अपना domestic टी-20 डेब्यू सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी से 16 अक्टूबर 2011 को हैदराबाद के खिलाफ किया जिसमे वे 3 रन बनाकर रनआउट हुए और उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे वो सिर्फ 6 रन बस बनाये |

संजू सेमसन का U-19 वर्ल्ड कप के लिए साल 2014 में टीम में सेलेक्ट किये गए जिसमे उन्होंने पहले U-19 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 68 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली | सेमसन ने दूसरे मैच में Papua New Guinea के खिलाफ मात्रा 48 गेंदो में 85 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए | संजू सेमसन इस U-19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे और टूर्नामेंट में छक्के मरने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे | संजू ने 6 मैचों में 267 रन बनाये और 12 छक्के लगाए |

संजू सेमसन (Sanju Samson) का आईपीएल करियर

संजू सेमसन को 2012 में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में लिया संजू सेमसन मात्र 17 साल के थे जब उन्होंने आईपीएल टीम में जगह बना ली थी लेकिन उन्हें पूरे सीजन खेलने का मौका नहीं मिला | साल 2013 आईपीएल में उन्हें राजस्थान ने खरीदा और उन्होंने अपना डेब्यू 14 अप्रैल 2013 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया जिसमे उन्होंने नाबाद 27 रन बना कर टीम की जीत में योगदान दिया | इस सीजन संजू ने 11 मैच खेलकर 206 रन बनाये |

2014-15 आईपीएल भी संजू सेमसन ने राजस्थान की तरफ से ही खेला जिनमे उन्होंने कुछ शानदार परिया भी खेली | 2016 आईपीएल में वे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए | आईपीएल 2016 ने उन्हीने दिल्ली की तरफ से 14 मैचों 291 रन बनाये | 2017 में भी वे दिल्ली टीम का हिस्सा रहे और इसी साल उन्होंने अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ जड़ी | इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 386 रन बनाये |

2018 आईपीएल में वे फिर से राजस्थान रॉयल्स से जुड़े | और इस सीजन उन्होंने 15 मैच खेल कर 441 रन बनाये | 2019 आईपीएल में उनकी दूसरी आईपीएल सेंचुरी राजस्थान की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनायीं जिसमे उन्होंने 55 बालों में नाबाद 102 रन बनाये | आईपीएल 2020 में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और 2021 IPL में उन्होंने अपनी तीसरी आईपीएल सेंचुरी जड़ी जिसमे उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन बनाये थे | आईपीएल 2022 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाइनल तक ले गए जहा पर उन्हें फाइनल में गुजरात टाइटनस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा |

Sanju Samson IPL Stats

Match 138
Innings 134
Runs 3526
HS 119
AVG 29.14
SR 135.70
50s 17
100s 3
4s 279
6s 158

संजू सेमसन का इंटरनेशनल करियर

Sanju Samson International Stats

Format Test ODI T20
Match 7 16
Innings 6 15
Runs 176 296
HS 54 77
AVG 44.00 21.14
SR 101.15 135.16
50s 1 1
100s 0 0
4s 11 23
6s 11 13

Sanju Samson Biography In Hindi

संजू सेमसन नेटवर्थ (Sanju Samson Networth)

संजू सेमसन की नेटवर्थ तक़रीबन 10  मिलियन डॉलर करीब है जो की इंडियन रूपीस में लगभग 80 करोड़ रूपए है |

संजू सैमसन के सोशल मीडिया लिंक

Twitter click here
Facebook click here
Instagram click here

Leave a Comment