Ruturaj Gaikwad Profile – Stats, IPL, Wiki, Age, Biography, Girlfriend, Family

ऋतुराज गायकवाड का जीवन परिचय, आयु, परिवार, गांव का नामजन्म स्थानजाति, पत्नी, हाइट, आँकड़े, आईपीएल टीम, आईपीएल रनआईपीएल प्राइज, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, इंस्टाग्राम, टि्वटर (Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi) Age, Family, Birth Place, Village NameHometownCast, Wife, Height, Stats, IPL Team, IPL Price, IPL Runs, NetworthCenturiesGirlfriendInstagram, Twitter

देश का एक ऐसा युवा बल्लेबाज जिसने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में 28 नवम्बर 2022 को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच मैच हुआ. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 43 रन (Ruturaj Gaikwad 43 Runs) बनाए. ऐसा कारनामा करने वाले ऋतुराज दुनिया के पहले बल्लेबाज (Ruturaj Gaikwad World Record) बन गए हैं. 25 साल के बल्लेबाज महाराष्ट्र की तरफ से खेलते है और आईपीएल फॉर्मेट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल है. भारतीय टीम के लिए वनडे और टी-20 मैच खेल चुके है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय (Ruturaj Gaikwad Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह 2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के बाद से टी20 और लिस्ट ए में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने 2022 में महाराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।

नाम (Name) ऋतुराज गायकवाड
(Full Name) ऋतुराज दशरथ गायकवाड़
जन्म (Date Of Birth) 31 जनवरी 1997
जन्म स्थान (Birth Place) पुणे, महाराष्ट्र
गृहनगर (Hometown) पुणे, महाराष्ट्र
गाँव (Village) परगांव मेमाने, पुणे
उम्र (Age) 26 वर्ष
पेशा (Profession) भारतीय क्रिकेटर
हाइट (Height) 5 फिट 9 इंच
भूमिका (Role) बल्लेबाज
स्कूल (School) सेंट जोसेफ स्कूल, पुणे
लक्ष्मी बाई नदगुडे स्कूल, पुणे
कॉलेज (College) मराठवाड़ा मित्र मंडल, पुणे
बल्लेबाजी (Batting) दाये हाथ बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling) दाये हाथ ऑफ ब्रेक
घरेलू टीम (Domestic Team) महाराष्ट्र
आईपीएल टीम (IPL Team) चेन्नई सुपर किंग
जर्सी नंबर (Jersey Number) #31
कोच (Coach) स्टीफन फ्लेमिंग
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
जाति (Caste)
धर्म (Religion) हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय

ऋतुराज गायकवाड का परिवार (Ruturaj Gaikwad’s Family)

पिता (Father’s Name) दशरथ गायकवाड़ (रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) में कार्यरत थे )
माता (Mother’s name) सविता गायकवाड़ (शिक्षिका)
भाई (Brother)
वाइफ (Wife) अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) सयाली संजीव

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर (Ruturaj Gaikwad Career)

रुतुराज गायकवाड़ का बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा है इन्होंने मात्र 11 साल की उम्र में पुणे के वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी ने ज्वाइन किया था इनका करियर घरेलू क्रिकेट से शुरुआत हुआ है उसके बाद इन्होंने सबसे पहला रणजी ट्रॉफी 6 अक्टूबर 2016 को खेला था लेकिन इनका रणजी करियर बहुत छोटा रहा है।

ये भी पढ़े Sanju Samson Profile – Stats, IPL, Wiki, Age, Biography, Girlfriend, Family

रणजी खेलने के बाद Ruturaj Gaikwad 24 फरवरी 2017 को महाराष्ट्र की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में नजर आए थे जिसमें इन्होंने एक मैच खेल कर हिमाचल प्रदेश टीम के खिलाफ 110 गेंद में 132 रन बनाए थे उसके बाद से यह महाराष्ट्र की तरफ से नियमित खिलाड़ी बन गए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) मैच 11 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इनका 2018-19 मे खेला गया घरेलू सत्र का क्रिकेट मैच सबसे महत्वपूर्ण साबित हुआ था इसी के बाद इनका आईपीएल में चयन हुआ था।

आईपीएल क्रिकेट करियर (IPL Cricket Career)

  • ऋतुराज को IPL 2019, 2020 और 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रूपये और 2022 में 6 करोड़ रूपये में ख़रीदा.
  • इन्होंने 2021 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 101 रन बनाए थे इसमें इनका पहला आईपीएल शतक था. 15 अक्टूबर 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मैच में 27 रन से हराया था. इस मैच में इन्होने 27 बॉल में 32 रन बनाए थे.
  • IPL 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी थे इन्होंने 635 रन बनाए थे जिस वजह से इन्हें ऑरेंज कैप मिला और इसी के साथ साथ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career)

  • जून 2021 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे और टी20ई टीम में और दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में बीसीसीआई ने ऋतुराज के नाम का चयन किया. जनवरी 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज में भारत की वनडे टीम में एक बार फिर इनके नाम का चयन हुआ.
  • जून 2022 में ऋतुराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर अपना पहला टी20ई अर्धशतक जड़ा. अक्टूबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में चयन हुआ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर 2022 को अपना वनडे पहला मैच खेलकर डेब्यू किया.

Leave a Comment