Threads App in Hindi: आज ही हुआ Launch, देखे इसके Features और ख़ास बाते

Threads App in Hindi: इस पोस्ट में आप जानेंगे Instagram Threads App क्या है और इसे कैसे चलाया जाता है. इसके साथ ही Threads App के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगा जिससे आप इस Threads App in Hindi को बेहतर तरीके से Use कर पायेंगे.. आज 6 July 2023 को Meta कंपनी ने (जो Facebook, Whatsapp और Instagram का मालिक है) इस Threads App को लांच कर दिया है.

Instagram एक Most Popular Social Media Platforms में से एक है. Instagram अपनी Users को Social Network को Explore करने के लिए और Social Media की एक नई अनुभव देने के लिए एक नई एप्लीकेशन Instagram Threads App का लॉन्च किया है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपनी निजी सूची में संपर्क रखने और Personal Messaging करने की सुविधा प्रदान करता है।

Instagram की इस नई Threads App से यह स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें Twitter App की टक्कर में बने रहने की उत्सुकता है। क्युकी Meta की यह New Social Media App लगभग Twitter से मिलता जुलता ही है.

क्‍या है थ्रेड्स ऐप (Threads App)?

थ्रेड्स, इंस्टाग्राम का नया ऐप है, जो यूजर्स को Text, लिंक, फोटो, वीडियो शेयर करने के साथ-साथ बाकी यूजर्स के मैसेज का जवाब देकर या दोबारा पोस्ट करके कन्वर्सेशन में शामिल होने की सुविधा देता है. इसे गूगल या एप्‍पल स्‍टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है.

ट्विटर की तरह फीचर्स

  • मेटा का ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर से परेशान यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म दे सकता है. इसमें सारे फीचर्स ट्विटर की तरह दिए गए हैं. कुछ फीचर्स ट्विटर पर भारी भी हैं.
  • इसमें पोस्ट की लिमिट 500 कैरेक्टर्स की दी जा रही है जो ट्विटर की 280 वर्ड लिमिट से ज्यादा है.
  • इसमें टेक्‍स्‍ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा है. वीडियो की लिमिट 5 मिनट तक की है.
  • आप अपनी थ्रेड्स पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आसानी से साझा कर सकते हैं. या फिर अपने पोस्ट को किसी अन्‍य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक के रूप में साझा कर सकते हैं.

Special Features of Threads App

  • Threads एप कि वे सभी फीचर आपने जान लिए हैं जो ट्विटर के साथ मिलते जुलते हैं तो चलिए अभी के स्पेशल फायदों के बारे में जान देते हैं।

Follow and Connect

  • इंस्टाग्राम की तरह Threads यूजर्स को समान रुचियों वाले मित्रों और सामग्री निर्माताओं को फ़ॉलो करने और उनसे जुड़ने की अनुमति देता है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को उन लोगों की लेटेस्ट पोस्ट्स से अपडेट रहने में सक्षम बनाती है जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Privacy for Young Users

  • 16 वर्ष से कम आयु के यूजर्स को थ्रेड्स में शामिल होने पर अपने आप एक प्राइवेट प्रोफाइल मिलती है। यह कदम ऐप की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए उठाया गया है।

Control over Interactions

  • यूजर्स के पास यह कंट्रोल करने की पावर है कि Threads के अंदर उनकी पोस्ट का मेंशन या रिप्लाई कौन दे सकता है। यह सुविधा फर्जी संदेशों से बचने मदद करती है। इसके अलावा आप विशेष शब्दों वाले उत्तरों को फ़िल्टर करने के लिए कीवर्ड जोड़ सकते हैं।

Profile Management

  • इंस्टाग्राम की तरह आप थ्री-डॉट मेनू तक पहुंच कर Threads पर किसी प्रोफाइल को अनफ़ॉलो, ब्लॉक, बैन या रिपोर्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया गया कोई भी अकाउंट थ्रेड्स पर भी अपने आप ब्लॉक हो जाएगा।

Threads App Download

साथियों Instagram ने हाल ही में थ्रेड्स ऐप को रिलीज किया है इसलिए आपको इसे ढूंढने में काफी समस्या हो सकती है। आपकी सहायता के लिए हमने नीचे के लिंक प्रदान कर दिए हैं जिन पर क्लिक करके आप आसानी से इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

How to Sign Up for Threads App

  1. अपने आईओएस या एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करें।
  2. ऐप खोलें और Login with Instagram पर क्लिक करें।
  3. यदि आप पहले से ही अपने फोन पर इंस्टाग्राम में लॉग इन हैं तो थ्रेड्स अपने आप आपको लॉग इन कर देगा।
  4. यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो आपको थ्रेड्स के लिए साइन अप करने के लिए एक अलग आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।

100 करोड़ यूजर बेस पहुंचने का दावा

मेटा का पॉपुलर फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स बेस के साथ है। जिसमें टॉप ब्रांड, फेमस सेलेब्रिटीज और कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हैं। ब्‍लॉग पोस्ट के मुताबिक, थ्रेड्स भी एक बिलियन यानी करीब 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स बेस तक पहुंचने वाला ऐप साबित सकता है।

Leave a Comment